नूरपुर की बूढ़ी हो चुकी राजनीतिक व्यवस्था में परिवर्तन की जरूरत: निक्का

BJP leader Ranveer Singh Nikka addressed people in public relations campaign
भाजपा नेता रणवीर सिंह निक्का ने जनसम्पर्क अभियान में किया लोगों को संबोधित

नुरपुर : भाजपा नेता रणवीर सिंह निक्का ने भडवार पंचायत में जनसम्पर्क अभियान में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नूरपुर की बूढ़ी हो चुकी राजनीतिक व्यवस्था को अब परिवर्तन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एक कांग्रेस परिवार को जनता कई बार विधायक बना कर मौका दे चुकी है जबकि भाजपा के एक नेता भी 3 बार विधायक बन चुके हैं। लगभग 3 दशकों से नूरपुर की राजनीति दो राजनीतिक घरानों के इर्द गिर्द घूम रही है।

यह भी पढ़ें : महिला सशक्तिकरण के लिए कांग्रेस ने नहीं किया कोई कामः इंदु गोस्वामी

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि इन परिवारों को छोड़ कर किसी तीसरे चेहरे को मौका दिया जाए। उन्होंने कहा कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है। अतः नूरपुर की राजनीति में भी इस बार परिवर्तन लाना होगा। जनता 5 साल का विधायक चुनती है लेकिन काम अंतिम साल में शुरू होते हैं। निक्का ने कहा कि यदि नूरपुर को बदलना है तो परिवर्तन करना होगा।

निक्का ने कहा कि जनता 5 साल के लिए विधायक चुनती है जबकि पिछले 3 दशकों से यही देखा गया है कि जनप्रतिनिधि अंतिम वर्ष घोषणाओं, उद्घाटनों व शिलानयसों का पिटारा लेकर जनता को मूर्ख बनाने आ जाते है। उन्होंने कहा कि यदि विधायक का कार्यकाल 5 साल का होता है तो जनता को सिर्फ चुनावी वर्ष ही क्यों मिलता है। उन्होंने कहा कि 4 सालों का हिसाब कौन देगा। उधर हिमाचल में अभी चुनावों की घोषणा नहीं हुई है लेकिन नेताओं ने मतदाताओं से पास जाकर अपना चुनावी अभियान आरम्भ कर दिया है।

संवाददाता : विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।