आदर्श आचार संहिता लागू करने के लिए लगातार निगरानी करें अधिकारीः नेगी

कहा- संदिग्ध धन निकासी, शराब के ठेकों अन्य अनैतिक कार्यों पर रखें विशेष नजर

Officers should constantly monitor the implementation of the model code of conduct: Negi

उज्जवल हिमाचल। शिमला

नगर निगम चुनावों के लिए तैनात अधिकारी और कर्मचारी आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) को पूर्णत: लागू करने के लिए लगातार प्रयास करें। संदिग्ध धन निकासी, शराब के ठेकों और अनैतिक कार्यों पर विशेष नजर रखें ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव आयोजित हो सकें। नगर निगम चुनावों में विभिन्न तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक के दौरान आज ये बात जिला निर्वाचन अधिकारी/उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने कही। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी चुनावों के दौरान राज्य चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।

उन्होंने बैंक के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि अधिक मात्रा में होने वाली धन निकासी, संदेहास्पद (questionable) लेनदेन पर नजर बनाए रखें और इसे आयोग को सूचित करें। साथ ही उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहर के शराब के ठेकों के साथ साथ शहर के साथ लगते शराब के ठेकों पर भी नजर बनाए रखें। यदि किसी शराब के ठेके की बिक्री में असामान्य उछाल देखने को मिलता है तो आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने शहर से सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने वाले होर्डिंग को हटाने के मामले पर भी फीडबैक लिया।

यह भी पढ़ेंः रेनबो की छात्रा अक्षरा वालिया इसरो के सानिध्य में लेगी स्पेस रिसर्च का ज्ञान

आदित्य नेगी ने संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों को लेकर भी अधिकारियों के साथ चर्चा की। पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ नामांकन प्रक्रिया से लेकर चुनाव समाप्ति तक सुरक्षा व्यवस्था पर भी उन्होंने विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए चार निगरानी टीमें भी गठित की जाएंगी। इस दौरान एडीएम राहुल चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार नामांकन के समय 4 से ज्यादा व्यक्ति नामांकन कक्ष में दाखिल नहीं होंगे। साथ ही नामांकन कक्ष के 100 मीटर दायरे में वाहन का प्रयोग भी वर्जित होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्वाभ्यास संजौली कॉलेज और पोर्टमोर स्कूल में होगा।

इस दौरान यह जानकारी भी दी गई कि 149 पोलिंग बूथ (polling booth) के अलावा 4 अन्य सहायक बूथ भी बनाए गए हैं। कुल मिलाकर 153 बूथ पर मतदान किया जाएगा। स्ट्रांग रूम छोटा शिमला स्कूल में होगा और चुनाव परिणाम भी इसी स्थान पर घोषित किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकार ने बैठक के अंत में सभी अधिकारियों से आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए संजीदगी से कार्य करने की अपील की। इस मौके पर नगर निगम चुनाव से संबंधित विभिन्न अधिकारी, बैंक और आबकारी विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।