रेनबो की छात्रा अक्षरा वालिया इसरो के सानिध्य में लेगी स्पेस रिसर्च का ज्ञान

अक्षरा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग देहरादून में करेगी हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व

Rainbow student Akshara Balia will learn about space research under the guidance of ISRO

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवाँ (Nagrota Bagwan) की दसवीं की छात्रा अक्षरा वालिया का चयन युवा विज्ञान कार्यक्रम युविका के लिए हुआ। यह कार्यक्रम ‘इसरो स्पेस रिसर्च सेंटर’ द्वारा ऑनलाइन आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम युवा छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान में उभरते रुझानों में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान, अंतरिक्ष अनुप्रयोगों पर बुनियादी ज्ञान प्रदान करना है। इसरो ने ‘कैच दैम यंग’ के लिए इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है। इस कार्यक्रम से छात्रों को विज्ञान प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित पर आधारित अनुसंधान कैरियर में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में भारत के लगभग 3 लाख छात्रों ने आवेदन किया था, जिसमें से 350 छात्र चयनित हुए हैं। इसमें रेनबो स्कूल की दसवीं की छात्रा अक्षरा वालिया (Akshara Walia) का भी चयन हुआ है। यह स्कूल के लिए नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। अब यह छात्रा देहरादून में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग में 15 से 26 मई तक होने वाले आवासीय कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। जिसमें यह छात्रा इसरो के महान वैज्ञानिकों से रूबरू होकर उनसे अंतरिक्ष के बारे में जानकारी प्राप्त करेगी।

यह भी पढ़ेंः ब्रेकिंगः चंबा में एक मकान में लगी भयानक आग

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने इस छात्रा को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए इसे व इसके अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बड़े ही गर्व का विषय है कि इस छात्रा ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी वैज्ञानिक सूझबूझ (scientific understanding) के साथ अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है उन्होंने इस छात्रा को और अधिक अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएँ दी।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।