करेरी पंचायत में पहुंचने पर विधायक केवल सिंह पठानिया का हुआ जोरदार स्वागत

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर
करेरी पंचायत की कांग्रेस कमेटी द्वारा स्वागत कार्यक्रम के दौरान विधायक केवल सिंह पठानिया के कार्यक्रम में पहुंचने पर स्थानीय जनता द्वारा जोरदार स्वागत किया।

विधायक पठानिया ने करेरी पंचायत की स्थानीय जनता का आभार व्यक्त किया और उनकी समस्याएं सुनी। विधायक केवल सिंह पठानिया ने अधिकतम समस्याओं को मौके पर निपटाया व बाकी सम्बधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द जनता की समस्याओं का निपटारा किया जाए।

करेरी कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने विधायक केवल सिंह पठानिया को पट्टू पहनाकर समम्मानित किया। केवल सिंह पठानिया के विधायक बनने के बाद पहली बार करेरी में पहुंचकर स्थानीय जनता को अपना प्यार और आशीर्वाद देने के लिए तहे दिल से धन्यवाद किया।

विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि मुझे जो विधानसभा शाहपुर क्षेत्र की जनता ने अपना प्यार और आशीर्वाद दे कर जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, मैं उसको निभाने के लिए दिन रात एक करूँगा। जिससे जनता के भरोसे पर खरा उतर सकूं। धार कंडी क्षेत्र में बहुत काम करने को है।

जनता अभी भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। मेरा प्रथम कार्य घेरा, करेरी, बोनथू, नोली, लंगा, सुखुघाट, राबा,खडीबेहि एवं धार कंडी के दुर्गम क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधा प्रदान करना है। अभी स्वास्थ्य,शिक्षा, सड़कों, बिजली, पानी, पशुपालन विभाग की सुविधा जनता तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है।

यह भी पढ़ेंः तेंदुए ने 22 भेड़ों पर किया हमला, 11 मृत व 11 लापता, भेड़ पालक का लाखों का नुकसान

पठानिया ने कहा कि इस धार कंडी क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से संवार कर युवाओं को रोजगार के अवसर पैदा करके युवाओं को इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा। करेरी पंचायत तक बस सुविधा जल्द ही बहाल की जाएगी। पानी के पीने की स्कीम बना कर जनता को पानी की सुविधा घर-घर दी जाएगी।

एक साल के अंदर राबा खडीबेहि सड़क को बना कर गाँव-गाँव में जोड़ा जाएगा। राजकीय पाठशाला करेरी में साइंस और कॉमर्स की क्लासें बिठाई जाएगी। उससे पहले बच्चों को बैठने के लिए कमरों का प्रावधान किया जाएगा। जल्द ही भेड़ पालकों के लिए बुलफेड रेशन का बड़ा कैम्प लगाया जाएगा।

पर्यटक की दृष्टि से करेरी को चिन्हित किया गया है। बर्नेट घेरा सड़क को जोड़कर धार कंडी क्षेत्र को पर्यटक की दृष्टि से जोड़ा जाएगा। चानोघाट, लंगा, पलून, सुखुघाट के गांवों को सड़क से जोड़ा जाएगा। करेरी वन विश्राम गृह में दो कमरे ओर बनाये जायेगें। चानोघाट में रेस्टहाउस बनाया जाएगा।

इस अवसर पर करतार चंद SDM शाहपुर, दिनेश शर्मा DFO, कवर सिंह BDO रैत, राजीव शर्मा xen pwd, बद्रीनाथ अडिशनल asp, नरेंद्र जरियाल dwo, नमनिष टूरिज्म इंस्पेक्टर, सुभाष शर्मा xen गज प्रोजेक्ट, संतोष कुमारी सीडीपीओ, विवेक कालिया sdo pwd, उप-प्रधान करतार चन्द, धारकण्डी कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शशी पाल शर्मा, अक्षय कुमार, प्रधान करेरी सुषमा देवी, रितिक शर्मा जिला परिषद् सदस्य, सुमन देवू पंचायत समिति सदस्य, मनोज कुमार ( पंचायत समिति सदस्य), लाल सिंह (पूर्व प्रधान), पप्पू राम (उप-प्रधान), शुभकर्ण, दुर्गा दास, हेमराज, निर्मल सिह (पूर्व प्रधान, रजिन्द्र शर्मा (उप-प्रधान), महिन्द्र सिंह (पूर्व उप-प्रधान), नीना ठाकुर (जिला परिषद् सदस्य), रीना पठानिया, नम्रता चम्प्याल, नमिता मैहरा, संसार चन्द्र ,अरुणा देवी (प्रधान), गौतम दत, मोती राम, केपट किशोरी लाल, मुन्शीराम, मदन लाल, प्रकाश, कर्म चन्द, देशराज, मीना, राजकुमारी, सरगांधो देवी, नीलम कुमारी, ओम प्रकाश (पूर्व प्रधान) आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

ब्यूरो रिपोर्ट शाहपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।