गुरु द्रोणाचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग में बॉयोमेडिकल वेस्ट मनैजमैंट विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित

उज्ज्ल हिमाचल। योल
गुरु द्रोणाचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग योल कैंट के टंग छात्रावास में बॉयोमेडिकल वेस्ट मनैजमैंट विषय पर एक दिन की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें कॉलेज की नर्सिंग छात्राओं के साथ-साथ गुरू द्रोणाचार्या वेटरनरी फार्मासिस्ट के छात्राओं ने भाग लिया। कार्यशाला में वेटरिनेरी संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ ऋषभदेव ने प्रशिक्षु छात्र छात्राओं को इस विषय पर महत्वपूर्ण जानकारीयां दी ताकि प्रशिक्षुओं का इस विषय में ज्ञान ओर बढ़े और हस्पतालों मे काम करते समय इस जानकारी के तहत काम करें।

यह भी पढ़ेंः क्षतिग्रस्त सड़कों तथा पेयजल योजनाओं की युद्व स्तर पर हो मरम्मतः पठानिया

कार्यशाला का समापन करते हुये कॉलेज के प्रबंधक कमेटी के सदस्य श्री बी.एन रैना जी ने कार्यशाला का समापन करते हुये बताया कि कॉलेज द्वारा भविष्य में भी इस तरह की कार्यशाला आयोजित करते रहेंगे। जैसे कि टीवी, एड्स आदि ताकि बच्चों को आजकल की स्वास्थ्य से सम्बंधित विषयों पर जानकारी मिले और उनका ज्ञान बढ़े।

ब्यूरो रिपोर्ट योल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें