विपक्षी नेता मुझे हराने के लिए कर रहे झूठा प्रचारः काजल

कांगड़ाः विधायक पवन काजल ने कहा कि आने वाले चुनाव में विकास को आधार बनाकर ही जनता से मतदान की अपील करेंगे। बतौर विधायक कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के पलम और चंगर क्षेत्र में एक समान विकास करवाने में कामयाब रहे हैं। और क्षेत्र की जनता जानती है कि चंगर क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करने में किस जनप्रतिनिधि ने भूमिका निभाई है।

आजादी के लंबे अरसे बाद कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में एक भी सरकारी डिग्री कॉलेज नहीं था, अब कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के तकीपुर और मटोर में दो राजकीय डिग्री कॉलेज, दौलतपुर में आईटीआई, उप रोजगार कार्यालय कांगड़ा में और एक आईटीआई भड़ियाडा में खोली गई है।

ताकि क्षेत्र के युवा वर्ग को उच्च, तकनीकी शिक्षा के लिए दूरदराज ना जाना पड़े। काजल वीरवार को विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन जलाडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जनयानकड़ के भवन, सलोल पशु चिकित्सालय के भवन, पेयजल योजना के सुधारीकरण का उद्धघाटन, अपग्रेड हुए राजकीय हाई स्कूल धमेड, का शुभारंभ करने उपरांत बोल रहे थे।

काजल ने कहा क्षेत्र के विकास व जनता के हितों की रक्षा के लिए कि उन्होंने अपना राजनैतिक दल बदला है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 13 सितंबर को कांगड़ा की जनसभा में जो घोषणाएं की थी उन्हें प्रदेश मंत्रिमंडल ने मंजूरी देने बाद नोटिफिकेशन जारी कर दी है। जिनका चरणबद्ध तरीके से शुभारंभ कर जनता को समर्पित कर दिया गया है उन्होंने कहा रानीताल में उप तहसील कार्यालय का भी शीघ्र शुभारंभ करेंगे।

काजल ने कहा चुनावी बेला पर कई विपक्षी नेता उन्हें हराने के लिए झूठा प्रचार कर जनता को भ्रमित करने का असफल प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने जनता से मतदान विकास को आधार बनाकर, डबल इंजन सरकार के गठन के लिए करने की अपील भी की। इस मौके पर मंडल भाजपा अध्यक्ष सत्यप्रकाश ने कहा हिमाचल में रिवाज बदलेगा। और बीजेपी की सरकार बनना तय है। कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र को लंबे अरसे बाद काजल की जीत के बाद प्रदेश सरकार में प्रतिनिधित्व मिलना भी तय है।

उन्होंने जनता से एकजुट होकर बीजेपी को जीत दिलाने का आह्वान किया। पवना देवी, कल्पना भण्डारी, किरण बाला, टेक चंद, रमेश चंद, कृष्ण देवी, लता देवी, स्वर्णा देवी, नरेंद्र, जनमेज,कमल, अनिल, विजय कुमार, राज कपूर, मीना, मेहर चंद, जोगिंद्र, सुभाष पठानिया,सुदेश्वर सिंह, उपेन्द्र सिंह, तुंगल सिंह, रघुनाथ उपस्थित रहे।

ब्यूरो कांगड़ा।