भारी बर्फबारी के चलते पूरी दुनिया से पांगी घाटी का कटा संपर्क

Pangi valley cut off from the whole world due to heavy snowfall

उज्जवल हिमाचल। पांगी

प्रदेश के जिला चंबा की घाटी पांगी में भारी हिमपात को देखते हुए पांगी प्रशासन भी सतर्क हो गया है और अलर्ट जारी कर दिया है। लोगों को अनावश्यक अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायतें दी गई है और हिमस्खलन होने वाली जगहों से दूर रहने की अपील की गई है।

पांगी घाटी में रविवार को दोबारा बर्फबारी होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। सोमवार को भी घाटी में हिमपात जारी रहा। पांगी घाटी का देश दुनिया से संपर्क पूरी तरह कट चुका है। स्थानीय प्रशासन ने BRO को वाया जम्मू संपर्क मार्ग को जल्द बहाल करने के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ेंः 6 फरवरी तक बिजली बिल जमा करवाएं धनेटा के उपभोक्ता

आयुक्त पांगी अजय कुमार यादव ने बताया कि पांगी में बर्फबारी के बाद अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को हिदायत दी गई है कि वे अपने घरों से अनावश्यक न निकलें। साथ ही सरकारी विभागों को किसी भी आपदा से निपटने के लिए सचेत रहने के आदेश दिए गए हैं।

संवाददाताः ब्यूरो पांगी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।