14वीं वाहिनी एनडीआरएफ की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में परेड का किया आयोजन

Parade organized on the occasion of the foundation day of 14th Corps NDRF
14वीं वाहिनी एनडीआरएफ की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में परेड का किया आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
आज 14वीं वाहिनी एनडीआरएफ नूरपुर ज़िला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के कैंप परिसर में बलजिंदर सिंह सेनानी 14वीं वाहिनी एनडीआरएफ के मार्ग दर्शन में वाहिनी द्वारा एनडीआरएफ का 18वां बल दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में परेड का आयोजन किया गया।
इस दौरान भगवत सिंह राजपूत, द्वितीय कमान, 14वीं वाहिनी एनडीआरएफ के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। द्वितीय कमान महोदय ने संबोधित करते हुए सभी पदाधिकारियों को स्थापना दिवस की बधाई दी और उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 2006 में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत एनडीआरएफ को स्थापित किया गया था।

हर वर्ष 19 जनवरी को एनडीआरएफ का स्थापना दिवस मनाया जाता है, यही वह दिन है जिस दिन एनडीआरएफ की स्थापना देश में आने वाले हर संकट या आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए जान मान की रक्षा करने के लिए हुई है। स्वच्छ भारत अभियान, स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम, बीमारी की रोकथाम एवम् नियंत्रण जागरुकता कार्यक्रम, बाल कुपोषण जागरुकता कार्यक्रम में भी एनडीआरएफ सहायता प्रदान करता हुआ आ रहा है।

यह भी पढ़ेंः प्रदेश डिपो संचालक समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री सुक्खू के सामने रखा अपनी समस्याओं का पिटारा

पिछले कुछ वर्षों में एनडीआरएफ विश्व स्तर पर अग्रणी आपदा प्रबंधन बल के रूप में उभरा है। एनडीआरफ आपदा प्रतिक्रिया अभियानों में मानव जीवन और राष्ट्रीय संपत्ति को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। देश में होने वाली किसी भी तरह की आपदा से निपटने में यह बल हमेशा आगे रहता है।
एनडीआरफ अन्य देशों में आपदा के समय सहायता प्रदान करने के साथ ही विभिन्न सुरक्षा बलों एवम राज्यों की एसडीआरएफ को प्रशिक्षण भी प्रदान करता है। एनडीआरफ का ध्येय वाक्य आपदा सेवा सदैव सर्वत्र है। इसका अर्थ है कि सभी परिस्थितियों में निरंतर आपदा प्रतिक्रिया सेवा। 14वीं वाहिनी एनडीआरएफ जसूर, नूरपुर में स्थापित है एवं हिमाचल प्रदेश में सभी आपदाओं में त्वरित कार्यवाही कर रही है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।