पराला फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट का इस सीजन में शुरूआत करने का है लक्ष्य: नेगी

j&k सीमा विवाद को जल्द सुलझा लिया जाएगा

Parala food processing plant is targeted to start in this season: Negi

उज्जवल हिमाचल। शिमला

100 करोड़ की लागत से ठियोग में बन रहे पराला फूड प्रौससिंग प्लांट इस सीजन में शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। यह बात बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज सचिवालय में पत्रकारों को दिए गए बयान के दौरान कही।

बागबानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि अभी उन्होंने ठियोग स्थित पराला फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट का दौरा किया उसमें थोड़ा कार्य अभी शेष है उसे जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दे दिए गए है। इसको जल्द से जल्द शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है जिसको लेकर लक्ष्य रखा गया है कि इस सीजन में इसकी शुरुआत हो जाए। इसके साथ जल्द सड़क को चौड़ा करना है और जो अन्य कार्य है वह पूरे किए जाए जिससे बागवानों को इस सीजन से ही इनकी सुविधा मिल सके।

यह भी पढ़ेंः अगर हम चांद तक पहुंचने का लक्ष्य रखते हैं तभी तारों तक पहुंच पाते हैंः पठानिया 

वहीं बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने j&k सीमा विवाद को लेकर कहा कि इसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। यह मुद्दा बहुत पुराना है पूर्व की सरकार के समय भी यह मुद्दा विधानसभा में उठाया गया था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जब श्रीनगर गए थे तो जम्मू में j&k के लेफ्टिनेंट गवर्नर से मिलकर इस विषय पर बात गई है तो इसका जल्द ही सीमाकर्ण कर आगे जो भी करने की आवश्यकता होगी वह किया जाएगा।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।