घर का पालन पोषण करना हो रहा मुश्किल, ना करें सौतेला व्यवहार

सुक्खू सरकार ने नहीं बढ़ाया पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर का मानदेय

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर खंड रैत के अध्यक्ष विपन ठाकुर ने कहा कि शिक्षा विभाग में मल्टी टास्क वर्कर को लगे दो वर्ष हो गए हैं , दो बजट होने के बावजूद भी हमारा मानदेय अभी तक नही बढ़ाया गया। उन्होंने बताया कि इस बजट में सरकार ने खुद बोला था कि मानदेय बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बजट में सरकार ने सभी विभागों को कुछ न कुछ दिया है पर जो शिक्षा विभाग में 6,717 मल्टी टास्क वर्कर सुबह 8 बजे से शाम 3:30 तक अपनी ड्यूटी दे रहे हैं।

सरकार ने उन्हेंअनदेखा किया है। उन्होंने सरकार से निवेदन किया कि मल्टी टास्क वर्कर को ध्यान में रखते हुए मानदेय में बढ़ोतरी की जाए क्योंकि विधवा, अपंग अनाथ ऐसे लोग लगे हैं जिनका घर का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा है । उन्होंने कहा कि हमारे साथ सौतेला व्यवहार न किया जाए।

संवाददाताः मनीश कोहली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें