पवन काजल ने रखा बोहड़क्वालू में नया एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव

Pawan Kajal proposed to build a new airport in Bohadkwalu
पवन काजल ने रखा बोहड़क्वालू में नया एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
विधायक पवन काजल के आग्रह पर कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए सोशल इंपैक्ट एसेसमेंट करने गगल आई टीम को ग्राम पंचायत बोहड़कवालू में खाली पड़ी सरकारी भूमि का निरीक्षण करवाया गया। गगल हवाई अड्डे के विस्तार के लिए आई टीम से आठ पंचायतों के हजारों लोग विस्थापित होंगे।

इसी विस्थापन को दूर करने के लिए विधायक पवन काजल ने कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के बोहड़कवालू में नया एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव रखा है। टीम के सदस्य अजय सिंह, संघर्ष समिति के प्रधान रजनीश मोना और इच्छी के पूर्व प्रधान विजय कुमार ने गांव का दौरा कर रिपोर्ट तैयार की।

अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि वो केंद्र सरकार व भूतल परिवहन मंत्रालय को इस बारे जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। काजल ने हवाई अड्डा विस्तारीकरण से प्रभावित हो रही ग्राम पंचायत सहोड़ा में क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह दौरान ग्रामीणों को बताया। काजल ने कहा कि गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के शुरू से विरोध में है।

यह भी पढ़ेंः पालमपुर में खण्ड विकास कार्यालय खोला जाएगाः मुख्यमंत्री


उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के हित सर्वाेपरि है और यहां पर उपजाऊ भूमि होने से हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगे। उन्होंने कहा विधानसभा के बजट सत्र में भी कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के बोडकवालू में खाली पड़ी जमीन पर नया एयरपोर्ट बनाने की मांग मुख्यमंत्री से करेंगे।

काजल ने टूर्नामेंट के आयोजकों को ग्यारह हजार रुपये की नकद राशि और विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। शिव युवा मण्डल सहौड़ा प्रधान जतिंद्र कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में 28 क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया।

फाइनल मैच में विनर शमीरपुर व मटौर की टीम उपविजेता रहीं। इस मौके पर पंचायत के पूर्व प्रधान विजय चौधरी, परमीत मितु, विनय, सोनू, सनी, अजय, साहिल, संजय, सुमन, रविंदर, विक्की भी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।