धर्माणा गांव के लोगोें को 2 महीने से नहीं मिल रहा पीने का पानी, एसडीएम से लगाई गुहार

धर्माणा गांव के लोगो को 2 महीने से नहीं मिल रहा पीने का पानी, एसडीएम से लगाई गुहार

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
सोलन के नालागढ़ (Nalagrh) की पहाड़ी तहसील रामशहर के अंतर्गत पड़ते धर्माणा गांव के लोग पीने के पानी की समस्या से पिछले 2 महीने से झूज रहे है। पानी की किल्लत से परेशान होकर आज ग्रामीणों ने एसडीएम नालागढ़ का दरवाजा खटखटाया। ग्रामीणों ने एसडीएम नालागढ़ दिव्यांशु सिंघल को अपनी समस्या के बारे अवगत कराया कि गांव के कुछ लोगों ने 30 परिवारों का पीने का पानी रोक दिया है।

उनका कहना है कि उनके साथ लगते गडेच गांव के लोगों द्वारा उनका पानी रोका जा रहा है जिस बारे उन्होंने उनसे प्यार से बात कर के भी समस्या का समाधान करने का प्रयास किया लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके गांव को जाने वाली पीने के पानी की लाइन जो कि कई साल पुरानी उसे तोड़ दिया है।

ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव को पीने के लिए पानी प्राकृतिक स्रोत बावड़ी से आता है और वह प्राकृतिक स्त्रोत किसी की मलकियत में नहीं आता है। पानी की किल्लत की वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके समाधान हेतु ग्रामीण एसडीएम कार्यालय पहुंचे और एसडीएम से इंसाफ करने की गुहार लगाई।

यह भी पढ़ेंः बीएड धारकों को जेबीटी की भर्ती में शामिल करने पर भड़के सैंकड़ों जेबीटी बेरोजगार

ग्रामीणों ने प्रशासन को चेताया है कि अगर उनकी इस समस्या का जल्द समाधान नहीं होता है तो वह अपने पशुओं के साथ एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे क्योंकि पानी की कमी के चलते उनके परिवारों के साथ-साथ पशु भी पानी की समस्या से झूज रहे है।

वहीं एसडीएम नालागढ़ दिव्यांशु सिंघल ने बताया कि धमाणा गांव के लोग अपनी पानी की समस्या को लेकर उनके पास पहुंचे है और वह त्वरित कार्यवाही अमल में लाते हुए तहसीलदार रामशहर और एसएचओ रामशहर को मौके पर भेज मामले की जांच करवाकर रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्यवाही करेंगे ताकि लोगों को पानी की समस्या भविष्य में ना आए।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।