हिमाचल की जनता इस बार रिवाज बदलने को तैयार: नवीन शर्मा

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक व बिलासपुर प्रभारी नवीन शर्मा

बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिलासपुर में स्वागत करने के लिए अत्यंत उत्सुक है। यह बात हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक व बिलासपुर प्रभारी नवीन शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिलासपुर रैली के लिए प्रदेश भर में जनता के घर द्वार जाकर कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया गया है। नवीन शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश को एम्स जैसा विश्वस्तरीय सुविधओं से सुसज्जित आधुनिक चिकित्सा संस्थान देने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : विवाहिता को अगवा कर दो आरोपियों ने बनाया हवस का शिकार

5 अक्टूबर को हर हिमाचली का सपना साकार होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स का उदघाटन करेंगे। शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश और केंद्र की डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में प्रगति के द्वार खोल दिए हैं। इस बार जनता रिवाज बदलने के लिए तैयार है एवं पुनः भाजपा की सरकार हिमाचल में बनने जा रही है। नवीन शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री ने हिमाचल को अपना दूसरा घर कहा है हिमाचल के लिए गर्व की बात हैं कि पीएम मोदी अपने दूसरे घर आ रहे हैं। नवीन शर्मा ने प्रदेश भर की जनता से इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने की अपील की।

संवाददाता : ब्यूरो बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।