PM नरेंद्र मोदी के नेत्तृव में देश व प्रदेश हुआ मजबूत: राकेश शर्मा

कहा जनता ने फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने की तैयारी कर चुकी

The country and the state became strong under the leadership of PM Narendra Modi: Rakesh Sharma
एम्स का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं

धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिलासपुर में होने वाली रैली को लेकर भाजपा सहित प्रदेश के लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। प्रदेश के लिए यह गौरव की बात है कि बिलासपुर के लुहणू मैदान में 5 अक्तूबर बुधवार के समय से पहले तैयार किए गए स्वास्थ्य संस्थान एम्स का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं।

राकेश शर्मा ने कहा कि रैली की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है, जिसमें भाजयुमो, पार्टी पदाधिकारियों और अन्य मोर्चों व प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि पांच अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित भाजपा के कई नेता मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः IGMC में डॉक्टरों की हड़ताल, 55 ऑपरेशन टले, मरीज़ परेशान

उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर यह रैली एक एतिहासिक रैली होगी। प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनना तय है तथा इन चुनावों से भाजपा प्रदेश में रिवाज को भी बदलने जा रही है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कांग्रेस के नेता जिस प्रकार से भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं उससे भी एक साफ संदेश देखा जा रहा है कि कांग्रेस भी जान चुकी है कि प्रदेश में चुनावी लहर पुनः भाजपा की और है तथा जनता ने फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने की तैयारी कर चुकी है।

राकेश शर्मा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेत्तृव में देश व प्रदेश मजबूत हुआ है। देश के सभी वर्गों के लिए केंद्र की भाजपा सरकार ने ऐसी योजनाएं बनाकर लोगों को लाभ पहुंचाया है जिसकी कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। उन्होंने कहा कि आज देश के साथ प्रदेश पूरी तरह से भ्रष्टाचार मुक्त हुआ है।

ब्यूरो धर्मशाला।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।