श्रमदान शिविर में लोगों को संपति के रख-रखाव के लिए किया जागरुक

People were made aware for the maintenance of property in shramdaan camp
27 से 29 जनवरी को ग्राम पंचायत गुम्मा में श्रमदान शिविर का आयोजन
उज्जवल हिमाचल। शिमला

नेहरु युवा केंद्र शिमला, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा दिनांक 27 से 29 जनवरी को ग्राम पंचायत गुम्मा में श्रमदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण स्तर के लोगो की समस्याओं को जान कर समुदाय के कल्याण के लिए कार्य करना और सामुदायिक संपति के रख रखाव के लिए लोगों को जागरूक करना है। इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत गुम्मा के काटली नाला व धार मोड़ में सड़क और दुकान के समीप नेहरु युवा केन्द्र, शिमला के सौजन्य से कूड़ेदानों का निर्माण किया गया।

यह भी पढ़ें : गुप्त नवरात्रि अष्टमी पर ज्वालामुखी में उमड़ा श्रद्धा का भारी सैलाब

जिससे आस पास का कूड़ा उन कूड़ेदानों में डाला जाए और आस पास सफाई रहे। इस श्रमदान शिविर में गोपाल सिंह, मोहन सिंह, युवा मंडल के प्रधान खेमराज, अंकुश वर्मा, धर्मपाल, उदय वर्मा, अंकित वर्मा, पीयूष, हर्ष वर्मा, प्रमोद, हिरा सिंह, सेवक राम, नेहा, महेंद्र सिंह और सोनू, गुलाब सिंह, बँटी समेत लगभग 50 लोगो ने कार्य किया। यह जानकारी प्रेस को नेहरू युवा केंद्र शिमला की ज़िला युवा अधिकारी मनीषा शर्मा ने दी।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।