उपायुक्त कार्यालय में दिलाई गई राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ

Pledge of National Unity Day administered in the Deputy Commissioner's office
उपायुक्त कार्यालय में दिलाई गई राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ

शिमला: अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिवम प्रताप सिंह ने आज उपायुक्त कार्यालय परिसर के बचत भवन सभागार में राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता की और उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य पर आज के दिन मनाया जाता है। जिन्होंने देश की आजादी के उपरांत अखंड भारत एवं राष्ट्रीय एकीकरण की नींव रखी थी।

उन्होंने कहा कि हम सभी को आज इस दिवस के उपलक्ष्य पर एकता का संकल्प लेकर समाज को एक सूत्र में बांधने का जिम्मा उठाना चाहिए ताकि सरदार पटेल के विचारो को हम आगे ले जा सके।

यह भी पढे़ं : प्रियंका बोलीं-,पांच साल बाद बदलाव की परंपरा बहुत अच्‍छी

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक दिन नहीं है बल्कि एकता का सबसे बड़ा प्रतीक है। हम सभी को आगे बढ़ कर एकता के साथ कार्य कर अपने प्रदेश तथा देश को आगे ले जाने में कदम उठाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की जयंती के दिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में घोषित किया था, जिसकी शुरुआत साल 2014 से हुई थी। कार्यक्रम में उपायुक्त कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।