लडभड़ोल की दो प्रमुख मांगों को पूरा करने पर प्रकाश राणा ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

Prakash Rana expressed his gratitude to the Chief Minister for fulfilling the two major demands of Ladbhadol.
लडभड़ोल की दो प्रमुख मांगों को पूरा करने पर प्रकाश राणा ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

जोगिंद्रनगर। लडभड़ोल क्षेत्र की प्रमुख मांगो को पूरा करने पर विधायक प्रकाश राणा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है शुक्रवार को विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि उन्होंने शिमला में लडभड़ोल क्षेत्र की प्रमुख मांगे जिनमें लडभड़ोल क्षेत्र में पुलिस थाना खोलना और ग्राम पंचायत कथौण के पंजालग में आदर्श विद्यालय खोलना थी, उन्होंने कहा कि कैबिनेट की हुई बैठक में इन मांगों को पूरा कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि कैबिनेट द्वारा लडभड़ोल पुलिस चौकी को अपग्रेड करने और साथ ही विभिन्न श्रेणियों के 8 पदों के सृजन करने और अटल आदर्श विद्यालय की मंजूरी प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया है, उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आदर्श विद्यालय खुलने से शिक्षा के नाम पर क्षेत्र से हो रहे पलायन पर रोक लगेगी। प्रकाश राणा ने कहा कि उन्होंने अपने घोषणा पत्र में जो महत्वपूर्ण वादे क्षेत्र की जनता से किए थे उन्हें पूरा किया है।

अपने पांच साल के कार्यकाल में उन्हें जनता से अपार स्नेह और प्रेम मिला। जिसके बल पर वे सरकार के समक्ष अपनी मांगों को बेहतर ढंग से रख पाए। उन्होंने प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद करते हुए कहा की आज जोगिंद्रनगर की जनता उनके उपकारों की ऋणी हो गई है। और आने वाले विधानसभा चुनावों में जोगिंद्रनगर की जनता भाजपा के पक्ष में वोट डाल कर ये ऋण चुकाएगी।

संवाददाताः जतिन लटावा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।