बिलासपुर में प्रेसवार्ता कर रो पड़े पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर

कहा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वाइस प्रेसिडेंट के पद से दे रहा इस्तीफा

Former minister Ramlal Thakur cried after holding a press conference in Bilaspur
कांग्रेस को बड़ा झटका

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी को एक बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वाइस प्रेसिडेंट रामलाल ठाकुर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बिलासपुर में पत्रकार वार्ता करते हुए ऐलान किया है कि वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वाइस प्रेसिडेंट के पद से इस्तीफा दे रहे हैं।

वहीं, उन्होंने कहा है कि वह वर्तमान में कांग्रेस कमेटी के हर कार्य में मौजूद रहेंगे। उन्होंने हाईकमान से यह भी मांग उठाई है कि अगर उनकी जगह पर कांग्रेस कमेटी हाईकमान को कोई अन्य नेता नैना देवी विधानसभा क्षेत्र से नजर आता है तो उस को टिकट दिया जाए।

यह भी पढ़ेंः चिट्टे के साथ इन्दौरा का युवक गिरफ्तार

उन्होंने चुनाव ना लड़ने को लेकर भी हाईकमान से सिफारिश की है। रामलाल ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी में हर तीसरा व्यक्ति सीएम के पद की दौड़ के लिए भाग रहा है लेकिन वह उस दौड़ में नहीं है उन्होंने साफ तौर पर ऐलान कर दिया है कि वह सीएम की दौड़ में बिल्कुल भी नहीं है और ना ही कभी वह ऐसा सोच सकते हैं उन्होंने कहा है कि वह हमेशा ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेश अनुसार कार्य करते आ रहे हैं।

ब्यूरो बिलासपुर।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।