PM मोदी के आगमन पर चल रही तैयारियां

Preparations going on for the arrival of PM Modi
PM मोदी के आगमन पर चल रही तैयारियां

चंबाः वैसे अक्सर देखा जाता है कि जब भी कभी कोई काम अगर किसी भी महीने की 13 तारीख को आ जाए तो अक्सर लोग उस तारीख को बदल देते है पर 13, अक्टूबर की तारीख चंबा वासियों के लिए सुख समृद्धि के साथ वैभव और ऐतिहासिक तारीख होने जा रही है। क्योंकि इसी 13, अक्टूबर के दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंबा पहुंच रहे है और चंबा के इसी ऐतिहासिक चौगान से कई बड़ी सौगात चंबा जिले के लोगों को भी देंगे।

हालंकि जिला प्रशासन ने इन तैयारियों को लेकर पुख्ता कदम उठाते हुए अभी से ही धारा 144, लागू कर दी है जोकि 15, अक्टूबर तक रहेगी। बताते चले कि चंबा के ऐतिहासिक चौगान में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पंडाल तैयार किया जा रहा है, और इस पंडाल के चारों तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जारी है, जिसको कि लेकर भाजपा के कदावर नेता इसकी तैयारियों का पूरा जायजा ले रहे है तो वहीं केंद्र से आई एन एस जी की टीम भी पूरी एतिहात से पंडाल को सजाने और उसकी रूपरेखा को ठीक से अमलीजामा पहनाने में जुटी हुई है।

यह है चंबा का खूबसूरत मैदान जहां पर आज से ठीक तीन दिनों के बाद इतिहास का एक और पन्ना लिखा जाने वाला कि देश के दूसरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चंबा की इस देव भूमि के ऐतिहासिक चौगान में पहुंचकर अपना संबोधन जनता के सामने रखेंगे। बताते चले कि इससे पूर्व पहले भी एक बार देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी चंबा में आई थी, और यह दूसरा ऐसा मोका होगा जिसमे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13, अक्टूबर को चंबा के इसी ऐतिहासिक चौगान में पहुंचकर चंबा वासियों को कई सौगात के साथ चंबा के लोगों को संबोधित भी करेंगे।

आने वाले इस शुभअवसर पर भाजपा के सभी नेता उनके आगमन को लेकर फूले नहीं समा रहे है। और ऐसे में किसी तरह की कोई चूक न रह जाए हर कोई एडिचोटी का जोर लगाने में जुटे हुए है। इस मौके पर कांगड़ा चंबा के प्रभारी त्रिलोक कपूर ने कहा कि इससे पहले जब देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थी, तो वह जनजातीय क्षेत्र के पांगी आई थी, तो यह दूसरा मौका है कि कोई देश का प्रधानमंत्री चंबा में पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि वैसे तो इनके चंबा आने का प्रोग्राम बन रहा था पर मोदी के खुद के व्यक्तिगत प्रोग्राम में भी था, कि मुझे चंबा जाना ही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री वैसे भी चंबा वासियों से खुद ही मिलने वाले है, और चंबा पहुंचने पर वह कई शिला नियास और उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि चंबा जिला वैसे भी अकंगशी जिलों की गणना में आता है ऐसे में प्रधानमंत्री को यह बात भी ध्यानार्थ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर दो दिन पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चंबा आकर संपूर्ण जानकारी जुटा चुके है और ऐसे में कोई और कमी न रह जाए हमारे प्रदेश के शीर्ष नेता भी अब आने वाले है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।