रक्कड़ में करवाएंगे ट्रामा सेंटर का निर्माणः कैप्टन संजय

पराशर ने रक्कड़ में आयोजित किया 48 वां महायज्ञ

Trauma center will be constructed in Rakkad: Captain Sanjay
महाविद्यालय में चल रहे रिक्त पदों को भी भरा जाएगा!

रक्कड़ः कैप्टन संजय ने कहा है कि रक्कड़ अस्पताल में ट्रामा सेंटर का निर्माण करवाना उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा। इससे आपात स्थिति में घायल किसी मरीज के उपचार में उचित चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। सोमवार को जसवां-परागपुर क्षेत्र की रक्कड़ पंचायत में आयोजित 48वें महायज्ञ में पराशर ने कहा कि इस पंचायत में स्थित कॉलेज में सांइस विषय की कक्षाएं शुरू करवाई जाएंगी और महाविद्यालय में चल रहे रिक्त पदों को भी भरा जाएगा।

संजय ने कहा कि विडंबना है कि रक्कड़ में कुछ दिन पहले गुंडागर्दी का नंगा नाच हुआ, लेकिन पीड़ित पक्ष की आवाज को दबाने के प्रयास हुए। इतना ही नहीं प्रशासन की नाक तले अवैध खनन हो रहा है और क्षेत्र का पर्यावरण अंसुतलित हो रहा है। सोशल मीडिया पर मां-बहनों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा है।

बावजूद पुलिस प्रशासन की भूमिका मूकदर्शक से ज्यादा नहीं है। कहा कि अगर उन्हें क्षेत्र का जनप्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है तो वह संवेदनशील, पारदर्शी व जबावदेह प्रशासन देने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस नीति के तहत काम किया जाएगा। बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाएगा।

यह भी पढ़ेः  जेपी नड्डा पहुंचे मंडी, जनप्रतिनिधियों की चुनावों को लेकर ली क्लास

कहा कि अवैध खनन को लेकर किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा और जरूरी होने पर क्षेत्र के स्टोन क्रशरों की कार्यप्रणाली की भी समीक्षा की जाएगी। पराशर ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का नाजायज फायदा उठाने वालों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे और सोशल मीडिया पर कुछ भी लिखने वालों पर कार्रवाई तय होगी। संजय ने कहा कि आम जनता की सुरक्षा के लिए प्राइम लोकेशन वाली जगहों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाएगी।

इसके अलावा जसवां-परागपुर को नशा मुक्ति अभियान की तरफ ले जाने के लिए सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे और शराब के ठेकों की संख्या को कम करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। शिक्षण संस्थानों के नजदीक किसी भी हालात में शराब के ठेकों को नहीं खुलने दिया जाएगा। पराशर ने कहा कि रक्कड़ बाजार की समस्याओं का लंबे अरसे बाद भी हल नहीं हो पाया है। सार्वजनिक शौचालयों की आज तक कमी बनी हुई है और कड़े निस्तारीकरण के लिए भी कोई प्रावधान नहीं है।

उन्होंने संकल्प लेते हुए कहा कि अगर उन्हें प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है तो नब्बे दिनों के भीतर बाजार में सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था की जाएगी। संजय ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए जसवां-परागपुर क्षेत्र में दो लाख पौधे रोपित किए जाएंगे। वह विधायक के तौर पर मिलने वाले वेतन और भत्तों का एक पैसा घर लेकर नहीं जाएंगे और यह सारी राशि गरीबों के उत्थान के लिए खर्च की जाएगी।

वहीं, महायज्ञ में क्षेत्र के दो सौ से ज्यादा परिवारों ने हवन यज्ञ में आहुतियां डालीं। इस अवसर पर सुमेर चंद, ओंकार सिंह, प्रकाश चंद, निक्का राम, रंजीत सिंह, विशम्बर दास, सुनीता देवी, सुमन देवी, सुलोचना देवी, चंचला देवी, सुरेश कुमार, सोनिका देवी, कांता देवी, मीना, पूनम, अनीता, कृष्णा देवी और ओम प्रकाश भी मौजूद रहे।

ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।