प्राइवेट बस परिचालक ने 80 वर्षीय बुजुर्ग के साथ किया अभद्र व्यवहार !

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली

भले ही केंद्र व हिमाचल सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई योजनाएं व सुविधाओं का प्रावधान किया हुआ है लेकिन धरातल पर शून्य के बराबर साबित हो रही है। कुछ बुजुर्गों के साथ कुछ शरारती तत्वों द्वारा अन्याय व बदतमीजी की का रही है जिसका एक उदाहरण ज्वाली पुलिस थाना के अंतर्गत गांव नियाल का प्रकाश में आया है जिसकी रिपोर्ट पुलिस स्टेशन ज्वाली को कर दी। शिकायत पत्र के मुताबिक शिकायतकर्ता हरि चंद पुत्र प्यार सिंह उम्र 80 वर्ष गांव भटोली डाकघर हरनोटा तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा ने बताया कि हरि चंद व उसका एक रिश्तेदार दिनांक 24 अप्रैल 2023 फतेहपुर से मैरा व पट्टा जाटिया के लिए प्रजापति बस नम्बर एचपी 68A -3775 में सफर कर रहे थे।

जैसे ही बस परिचालक 80 वर्षीय बुजुर्ग के पास किराया लेने पहुंचा तो बुजुर्ग ने पट्टा जाटीयां के लिए 15 रूपये और मैंरा के लिए 21 रूपये परिचालक को दिए। इस पर गुस्साए परिचालक ने कहा कि आप दोनों के 20$25 कुल 45 रुपए लगेंगे। बुजुर्ग में कहा की आप हमारे से 9 रूपये ज्यादा ले रहे हो तो परिचालक ने बदतमीजी लिहाजा से कहा कि 45 रूपये ही लगेगे नहीं तो जल्दी करो बस से नीचे उतरो।

यह भी पढ़ेंः बीते 6 मई को समाजसेवी किन्नर पूनम महंत के ऊपर ड्राइवर ने किया था जानलेवा हमला, न्याय न मिला तो करूंगी आत्महत्या

इतना ही नहीं बुजुर्ग ने 10 रूपये और निकाले और परिचालक को दे दिए साथ ही परिचालक से टिकट मांगी। परिचालक ने किसी अन्य बस की टिकट बुजुर्ग को थमा दी। टिकट पर गुलेरिया बस सर्विस दर्शाया हुआ था। बुजुर्ग ने कहा की मैं प्रजापति बस में सफर कर रहा हूं और आप गुलेरिया बस की टिकट दे रहे हो यह तो सरासर धोखाधड़ी कर रहे हो।

और मैं तुम्हारे द्वारा दी गई टिकट को चैंलेंज करूंगा तो परिचालक का जवाब मिला कि आप जहां मर्जी जाओ हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। जिसकी शिकायत 80 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक ने पुलिस थाना ज्वाली में परिचालक के खिलाफ मनमाना किराया और बदतमीजी करने के बारे में शिकायत पत्र दिनांक 26 अप्रैल 2023 को दे दो थी जोकि अभी तक ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है। बुजुर्ग दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं।

समाज के बुद्धिजीवी वर्ग ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि सौभाग्य से वरिष्ठ नागरिक देखने को मिलते है और हमें इनका आदर सत्कार करना चाहिए। उन्होने कहा कि जिस परिचालक ने उपरोक्त बुजुर्ग के साथ अभद्र व्यवहार किया इस पर सख्त से सख्त करवाई अमल में लाई जाए।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।