बीते 6 मई को समाजसेवी किन्नर पूनम महंत के ऊपर ड्राइवर ने किया था जानलेवा हमला, न्याय न मिला तो करूंगी आत्महत्या

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़

नालागढ़ के रामशहर थाना के अंतर्गत पड़ती ग्राम पंचायत चमदार की समाजसेवी किन्नर पूनम महंत के ऊपर 6 मई को उन्हीं के ड्राइवर द्वारा जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया था। उनके ड्राइवर द्वारा अज्ञात युवकों के साथ मिलकर उनकी गाड़ी के शीशे तक तोड़ दीये और उन पर जानलेवा हमला भी किया गया था जिसको लेकर पूनम महंत ने थाना रामशहर में इसकी शिकायत दी थी। जिसके बाद पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट होकर पूनम महंत ने आज थाना रामशहर में जमकर हंगामा किया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल: CBSE बारहवीं की परीक्षा में डीएवी हमीरपुर के बच्चों का शानदार प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि अगर आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई तो वो थाने में आत्महत्या करेंगे। वहीं मामले पर जानकारी देते हुए डीएसपी नालागढ़ फिरोज खान ने बताया कि पुलिस द्वारा इस संदर्भ में पहले ही एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पीड़ित पक्ष को इस बारे में समझाया गया और उचित कार्रवाई का भरोसा भी दिया गया है।

जिसके बाद पूनम महंत पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट होकर चले गई है। इस मामले में आरोपियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आरोपियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा। वहीं डीएसपी फिरोज खान के आश्वासन के बाद पूनम महंत ने कहा कि उन्हें पुलिस पर विश्वास है और वह पुलिस की कार्रवाई में पूरा सहयोग करेगी।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।