बाल दिवस के अवसर पर सोलन के सभी स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित

Programs organized in all schools of Solan on the occasion of Children's Day
सोलन के बीएल स्कूल एवं बचपन प्ले स्कूल में रंगा रंग कार्यक्रम आयोजित किए गए।   

सोलनः बाल दिवस के अवसर पर आज जिला सोलन के सभी स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए व बच्चों के इस विशेष दिवस को धूमधाम से मनाया और इसका भरपूर आनंद उठाया। सोलन के बीएल स्कूल एवं बचपन प्ले स्कूल में रंगा रंग कार्यक्रम आयोजित किए गए।

शिक्षा विभाग के उपनिदेशक जगदीश चंद नेगी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का आगाज मुख्यअतिथि द्वारा दीप प्रजव्लन से किया गया। वहीं बच्चों द्वारा कई रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया।

यह भी पढ़ेंः चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद

बात करते हुए शिक्षा विभाग के उपनिदेशक जगदीश चंद नेगी ने बताया कि बाल दिवस पर अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने बताया कि कोरोना के बाद अब ऐसे कार्यक्रम होने लगे है जिस से जहां बच्चों का मनोबल बढ़ता है वहीं उन्हें आगे बढ़ने की भी प्रेरणा मिलती है।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।