चंडीगढ़ जा रही पंजाब रोडवेज की बस रानीताल के पास पेड़ से टकराई, 7 घायल

Punjab Roadways bus going to Chandigarh collided with tree near Ranital, 7 injured

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

हिमाचल में लगातार हो रहे हादसों के बीच कांगड़ा जिला के रानीताल के पास एक बस हादसे का शिकार हो गई। धर्मशाला से चंडीगढ़ जा रही पंजाब रोडवेज की बस रानीताल के पास और ज्वालामुखी से पहले अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। हादसे में 7 यात्री घायल हो गए हैं। जबकि दो घायलों को एंबुलेंस से टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। हादसा सुबह साढ़े ग्यारह बजे हुआ।

यह भी पढ़ेंः देश की बेटियां सशक्त होंगी तभी समाज व देश बनेगा सशक्त

पंजाब रोडवेज की बस सवारियों से भरी थी। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे का कारण शिमला से मटौर एनएच का काम है। बारिश के चलते सड़क पर पड़ी मिट्टी से फिसलन हो रही है। जिससे कारण बस फिसल गई। रानीताल पुलिस चौकी प्रभारी जगदीश चंद ने बताया कि धर्मशाला से चंडीगढ़ जा रही पंजाब रोडवेज की बस सड़क पर पड़ी मिट्टी के कारण अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। वहीं अगर बस पेड़ से टकराकर नहीं रुकती तो बस पलट भी सकती थी।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।