अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की पांचवी संध्या रही पंजाबी पॉप सिंगर अशोक मस्ती के नाम

Punjabi pop singer Ashok Masti celebrated the fifth evening of International Shivratri Festival
अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की पांचवी संध्या रही पंजाबी पॉप सिंगर अशोक मस्ती के नाम

उज्जवल हिमाचल। मंडी
अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की पांचवी सांस्कृतिक संध्या के स्टार कलाकार पंजाबी पॉप सिंगर अशोक मस्ती के नाम रही। पंजाबी कलाकार ने एक के बाद एक गाने गाकर खूब रंग जमाया। मंच पर जैसे ही स्टार कलाकार पहुंचा, तो दर्शकों ने सीटियां बजाकर उनका स्वागत किया।

यह खबर पढ़ेंः पदम वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर में राष्ट्रीय बाक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ

बुर्ज खलीफा, मुंडेया दे दिल विच ठा वजदा, कुड़ी मेनु केंदी, पीर मेरेया जुगनी, चुरा लिया है तुमने जो दिल को सहित पंजाबी बोलियां गाकर मंडी को भी संबोधित किया और अन्य नॉन स्टॉप गाने प्रस्तुत करके दर्शकों को खूब थिरकाया। इतना ही नहीं कलाकार ने कुछ गाने युवाओं की डिमांड पर भी प्रस्तुत किए।

पांचवी सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि डीआईजी मधूसूदन ने शिरकत की। उन्होंने कार्यक्रम के लिए मंडीवासियों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान शिवरात्रि मेला समिति की तरफ से मुख्यातिथि को शाल, टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।