राहुल गांधी हार के डर से नहीं आ रहे हिमाचल: रवि शंकर प्रसाद

Rahul Gandhi is not coming to Himachal for fear of defeat, Congress leaders come to Himachal for retreat
राहुल गांधी हार के डर से नहीं आ रहे हिमाचल, कांग्रेस नेता रिट्रीट के लिए आते हैं हिमाचल

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में चुनावी प्रचार चरम पर पहुँच चुका है। प्रदेश की ठंडी फिज़ाओं में सियासत पूरी तरह गरमाई हुए है क्योंकि टक्कर भाजपा एवं कांग्रेस के बीच है। इसलिए दोनों ही मुख्य दलों के नेता भी एक दूसरे पर जमकर हमलावर हैं। शिमला में आज भाजपा की तरफ़ से पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मोर्चा संभाला और कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला।

यह भी पढ़ेंः देश भर में सबसे निक्कमे हैं जयराम ठाकुरः रणदीप सुरजेवाला

कांग्रेस पार्टी को कोसते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की देशभर में जो हालत छिपी नहीं है। राहुल गांधी हिमाचल में प्रचार के लिए नहीं आ रहे हैं। उनको हार का डर है या फ़िर हिमाचल को वह तवज्जो नहीं देते है।

आर्थिक आधार पर 10 फ़ीसदी आरक्षण के कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास के विचार को लेकर आगे बढ़ रही है, केंद्र एवं प्रदेश सरकार की डबल इंजन की सरकार अपने काम के दम पर रिवाज़ बदलेगी व फिर से भाजपा सता में आयेगी। बीजेपी महिलाओं के लिए अलग से घोषणा पत्र लेकर आई हैं। यह देश में पहली बार हुआ हैं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष डंकम पद यात्रा पर आ रहे हैं।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।