सरकारी स्कूल की छात्राएं भी किसी से कम नहीं

शुभम शर्मा। रक्कड़

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कड़ोआ में प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्बारा दसवीं कक्षा का वार्षिक परिणाम बहुत ही सराहनीय रहा है, जिसमे ज्यदातर स्कूली बच्चों ने प्रथम व दूसरी श्रेणी में बोर्ड परिक्षा पास की है। लिहाजा उक्त पाठशाला की श्वेता ने 700 मे 667 अंक लेकर साबित कर दिया कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले प्रत्येक गरीब छात्र-छात्राएं भी पढ़ाई के क्षेत्र में अपना भविष्य खुद लिख सकती हैं, जबकि सूजल ने 663 अंक लेकर दूसरा व आकृति ने 660 अंक लेकर तीसरे स्थान पर अपना कब्जा जमाया है। ग्राम पंचायत कडो़आ के पंचायत प्रधान अशोक शर्मा व एसएमसी प्रधान प्रकाश चंद ने स्कूल प्रधानाचार्य पवन कुमार को अच्छे परीक्षा परिणाम की बधाई दी तथा आगे भी कठिन परिश्रम करने का आग्रह किया है । वहीं, स्कूल प्रधानाचार्य ने इस शानदार सफलता का श्रेय अपनी पाठशाला के मेहनती टीचर स्फाफ होनहार छात्रों व उनके अभिबावकों को दिया है।