नूरपुर में अचानक हुई बेटे की मौत को लेकर परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार

Relatives pleaded for justice for the sudden death of their son in Noorpur
नूरपुर में अचानक हुई बेटे की मौत को लेकर परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

पुलिस थाना नूरपुर के अंतर्गत बासा बजीरा पंचायत के निवासी तरसेम लाल द्वारा एसपी नूरपुर को भेजी शिकायत में अपने बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की गहन जांच कर न्याय देने का गुहार लगाई है। तरसेम लाल द्वारा इस शिकायत में कहा गया है कि 26 नवंबर को उसका बेटा शुभम मोटर साइकिल लेकर अपने परिचित लड़के के साथ निकला था। करीब शाम 7ः30 बजे उन्हें किसी स्थानीय लड़के के मोबाइल से आए फोन द्वारा पता चला कि बाइक की दुर्घटना हो गई है, तथा शिवम नूरपुर हस्पताल में है।

जब बह नूरपुर हॉस्पिटल पहुंचे तो उन्होंने बेटे की मौत हो चुकी थी। उन्होंने शुभम के उक्त दोस्त से घटना के बारे में जानना चाहा तो उसने इस बारे अपनी अनभिज्ञता जाहिर की। बाइक हादसे के समय शुभम का उक्त दोस्त ही बाइक को चला रहा था तथा बाइक एक पेड़ से टकराई बताई गई है। लेकिन हादसे में वाइक चलाने वाले को ना ही कोई को चोट आई और बाइक के अगले हिस्से का भी कोई नुकसान हुआ है, जबकि पिछले हिस्से का ही टूटने से उक्त सारा घटनाक्रम कुछ और इशारा कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः रेनबो स्कूल की तनवी हिमाचल अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुई चयनित

अतः पुलिस द्वारा इस मामले में संबंधित व्यक्ति से कड़ी पूछताछ कर सच्चाई सामने लाई जाए। इस मामले मे नुरपुर थाना प्रभारी जसवाल सिहं का कहना है कि इस मामले की बकायदा जांच की गई हैं। परिजनों की तसल्ली के लिए उन्हें घटनास्थल पर इस मामले की वास्तविकता बताई जा सकती है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।