सीएसडी केंटीन खुलने से सेवानिवृत्त सैनिकों को होगा लाभ

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

सेवानिवृत्त सैनिकों ने सीएसडी कैंटीन की झंडूता के लिए स्वीकृति प्रदान करने के लिए विधायक जीत राम कटवाल को झंडूता के ठाकुरद्वारा में सम्मानित किया। विधायक ने सेवारत और सेवानिवृत्त सैनिकों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से झंडूता में सीएसडी कैंटीन की स्वीकृति प्रदान करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का तहत दिल से अभार व्यक्त किया।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

उन्होंने बताया कि झंडूता में सीएसडी कैंटीन खुलने से विधानसभा क्षेत्र झंडूता के लगभग 2800
सैनिकों तथा उनके परिजनों को फायदा होगा। इससे विधानसभा क्षेत्र की 39 पंचायतों तथा कोटधार की पिछड़ी पंचायतों के सेवानिवृत्त सैनिकों तथा उनके परिजनों को फायदा होगा। कैंटीन के खुल जाने से सैनिकों के धन तथा समय की भी बचत होगी। उन्हें एक छ्त के नीचे कैंटीन की सभी सुविधाएं प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि उनका एक ही देय है कि लोंगो को उपमंडल स्तर पर सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा सकें।