महिला प्रधान के पति पर महिला ने लगाए मारपीट के आराेप

उज्जवल हिमाचल। इंदौरा

थानां इंदौरा के अधीन पड़ती ग्राम पंचायत भोगरवां की पंचायत प्रधान के पति के खिलाफ स्थानीय पंचायत की ही एक महिला द्वारा पंचायत प्रतिनिधि के पति पर पंचायत के कामों में दखलअंदाजी व मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। पीड़ित महिला सुनीता देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत की प्रधान का पति पंचायत के कामों में दखलअंदाजी करता है।

महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि मैंने किसी मामले को लेकर पंचायत को एक शिकायत पत्र दिया था, परंतु पंचायत द्वारा उस पर कोई सुनवाई नहीं की गई, जिसके चलते मैंने अपने शिकायत पत्र को उपप्रधान के समक्ष रखा, तो इस पर पंचायत प्रधान का पति मुझ पर भड़क गया और बोलने लगा की उपप्रधान कौन होता है, तेरी सुनवाई करने वाला।

जब मैंने उसे जवाब देते हुए कहा कि आप प्रधान नहीं हो आप पंचायत की करवाई में दखल अंदाजी नहीं कर सकते। इसी बीच प्रधान पति ने पंचायत की चलती कार्रवाई के दौरान सभी के सामने मुझे थप्पड़ रसीद कर दिए।

एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj

इस मामले के संबंध में जब पंचायत प्रधान के पति जो कि पिंड पादेया के मोजूदा लम्बरदार भी है से बात की गई, तो उन्होंने बताया की उक्त महिला द्वारा लगाए गए सभी आरोप बिलकुल निराधार है। यह महिला किसी के कहने पर उन्हें झूठे मामले में फंसाने की कोशिश कर रही है।

इस संबंध में जब पंचायत प्रधान सुमन पाधा से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया की उक्त महिला ने पंचायत की कारवाई मे दखल डाला है और इस महिला ने मेरे साथ सभी पचांयत प्रतिनिधियों के सामने गाली-गलाैज की है। यहां तक की मारपीट करने पर उतारू हो गई, जिसके बारे मे मैंने पुलिस थाना इंदाैरा तथा सीडीपीओ फतेहपुर को सूचित कर दिया गया है।

इस संबंध में जब थाना प्रभारी इंदौरा सुरेंद्र धीमान से बात की गई, तो उन्होंने बताया की हमारे पास ग्राम पंचायत भोगरवां की एक शिकायत आई थी की भोगरवां पंचायत की ही एक महिला द्वारा पंचायत की कार्यवाही में बाधा पहुंचाई गई है।शिकायत पत्र पर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ़ पंचायत के कार्यों में बाधा डालने वाली महिला ने भी पंचायत प्रधान के पति पर आरोप लगाते हुए पुलिस थाना में शिकायत पत्र दिया है कि उक्त प्रधान पति ने भरी पंचायत में मेरे साथ मारपीट व गाली-गलाैज किया, जिस पर पुलिस थाना इंदौरा में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।