नालागढ़ में एक्में ग्रुप की तरफ़ से मनाया जा रहा रोड़ सेफ़्टी सप्ताह

रोड सेफ़्टी सप्ताह के उपलक्ष्य में निकाली 3 किलोमीटर अवेयरनेस बाइक रैली

Road Safety Week being celebrated by Acmen Group in Nalagarh

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़

नालागढ़ में एक्में ग्रुप की ओर से बुधवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसके तहत रोड़ सेफ़्टी पर जागरूकता रैली निकाली गई जो कि चौकींवाला स्थित एक्में प्लांट से रवाना हुई और नालागढ़ बस स्टैंड से होकर न्यू नालागढ़ समापन किया गया। कंपनी द्वारा निकाली गई वाहन रैली में कर्मचारियों द्वारा सड़क सुरक्षित नियमों की पालना की और दूसरे लोगों को भी सड़क नियमों के प्रति जागरूक किया।

एक्में फार्मूलेशन के प्लांट हेड रणबीर सिंह ने बताया कि कंपनी द्वारा रोड़ सेफ़्टी सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें रैली निकालते हुए लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 11 जनवरी से 17 तक मनाया जाएगा जिसमें रोज़ाना लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल का खजाना खाली, कर्मचारियों को देने तक के पैसे नहींः हर्षवर्धन चौहान

रणबीर ने बताया कि जो वाहन चालक नियमों की पालना कर रहे हैं उन्हें पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया जा रहा है। मनोज कुमार सेफ़्टी हेड ने बताया कि क्षेत्र में हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए यह जागरूकता सप्ताह चलाया गया है जिसके तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।