नववर्ष पर पर्यटकों को यातायात की सुविधा देने के लिए तैयार होगा रोडमैप!

Roadmap will be ready to provide traffic facilities to tourists on New Year!

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिन्दल ने आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में नववर्ष के अवसर पर धर्मशाला शहर व साथ लगते क्षेत्रों में यातायात प्रबंधन बनाए रखने के लिए कुछ हिदायतें जारी की हैं।

यह भी पढ़ेंः सुक्खू सरकार ने जयराम राज के 550 से अधिक संस्थान किए डिनोटिफाई

उपायुक्त ने यातायात पर चर्चा करते हुए कहा कि बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए पुलिस ग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि नववर्ष के दौरान होटल और रेस्टोरेंट 12 बजे तक खुले रहेंगे। इसके अलावा अलग से रोडमैप तैयार किया जाएगा ताकि धर्मशाला आने वाले पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर सभी विभागों का अधिकारी मौजूद रहे।

संवाददाताः ब्यूरो धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।