नीट-2021 में संस्थान की साक्षी विष्ट रही टॉपर

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

श्री बालाजी इंस्टीट्यूट फॉर कांपीटिशन कांगड़ा के छात्रों ने नीट-2021 की परीक्षा में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। संस्थान के चार बच्चों ने ये परीक्षा क्वालीफाई की है। नीट-2021 में संस्थान की टॉपर साक्षी विष्ट ने 541 अंक (96. 58 परसेंटाइल) हासिल किए हैं। इसी तरह दीपाली शर्मा ने 513( 95.2 %), आंचल ने 466( 92.4%) व प्रिया ने 403 (87.75%) अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा एनटीए की ओर से आयोजित इंडियन काउंसिल आफ एग्रीकल्चर रिसर्च एआईईईए (यूजी-2021) की परीक्षा में साक्षी बिस्ट ने 98.5 व प्रिया 79.3 फीसदी ने अंक हासिल किए हैं।

श्रीबालाजी इंस्टीट्यूट फॉर कंपीटीशन के डायरेक्टर प्रो. एसके शर्मा ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान भी अध्यापकों व छात्रों की मेहनत व अथक परिश्रम से ये सब संभव हो पाया है। उन्होंने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। श्रीबालाजी इंस्टीट्यूट फॉर कांपीटिशन के चेयरमैन डॉ राजेश शर्मा ने छात्राओं को बधाई दी है। डॉ राजेश ने कहा कि संस्थान के काबिल अध्यापकों ने कोरोनाकाल में छात्रों को नीट की परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार करवाया और छात्रों ने भी मेहनत करके ये मुकाम हासिल किया। छात्र जीवन में आगे बढ़े और संस्थान का नाम रोशन करें।