पवन काजल के समर्थन में उतरे संजय चौधरी, चुनावी जनसभा को किया संबोधित

Sanjay Chaudhary came out in support of Pawan Kajal, addressed the election rally
संजय चौधरी ने पवन काजल को जीताकर कांगड़ा से बीजेपी की लगातार हार का कलंक तोड़ने की अपील की।

कांगड़ा: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी पवन काजल के समर्थन में भाजपा के पूर्व में विधायक रहे संजय चौधरी ने रविवार को एक दर्जन से अधिक चुनावी जनसभा को संबोधित कर भाजपा के चुनाव प्रचार को गति दी। संजय ने क्षेत्र के मतदाताओं से चुनाव में पवन काजल को जीताकर कांगड़ा से बीजेपी की लगातार हार का कलंक तोड़ने की अपील की।

हलेडकलां, जोगीपुर, वीरता पंचायत में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए संजय चौधरी ने कहा पिछले 20 वर्षों से कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी की हार का कारण यहां के ही कुछ प्रभावशाली बीजेपी के नेता रहे हैं। वो भी लगातार दो चुनाव बीजेपी टिकट पर हारकर इनके भुक्तभोगी रहे हैं। इस बार भी कुछ नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए बीजेपी प्रत्याशी पवन काजल की टांग खींचने में जुट गए हैं।

लेकिन वे इस बार काजल के साथ हैं, और कंधे से कंधा मिलाकर चुनावों में रिकॉर्ड मतों से काजल को जीत दिलाकर कांगड़ा में 20 साल से हार का सामना कर रही बीजेपी के रिकॉर्ड को तोड़कर जीत हासिल कर ऐसे मतलबी नेताओं को सबक सिखाएंगे। संजय ने कहा कई लोग उनके बारे में भ्रांतियां फैला रहे हैं। लेकिन वह काजल के साथ हैं, और बीजेपी की जीत सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी है।

यह भी पढ़ेंः मजबूत लोकतंत्र के लिए करें मतदानः जतिन लाल

जनसभा दौरान भाजपा के चुनाव प्रभारी देवेन्द्र राणा ने कहा कि यह चुनाव पवन काजल का चुनाव नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सशक्त व देश को मजबूत बनाने के लिए चुनाव है। ऐसे में पवन काजल की जीत नरेंद्र मोदी की जीत होगी। उन्होंने ग्रामीणों से एकजुट होकर बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

बीजेपी प्रत्याशी पवन काजल ने कहा पिछले 10 सालों से क्षेत्र की जनता ने दलगत राजनीति से हटकर लगातार दो चुनाव में उनका समर्थन किया है।

इस मौके पर पंचायत समिति अध्यक्ष बबीता संधू , किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजे, पंचायत प्रधान रिंपल, महिला मोर्चा की चंपा देवी, पूर्व मण्डल बीजेपी अध्यक्ष देशराज, वेद चौधरी, कौशल्या देवी, गोपीचंद अग्रवाल, रमेश महेशी, सहित भाजपा कार्यकर्ता उनके साथ रहे।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।