नूरपुर में मतदान अधिकारियों के लिए दूसरी चुनाव रिहर्सल आज हुई सम्पन्न

Second election rehearsal for polling officials in Nurpur concluded today
नूरपुर में मतदान अधिकारियों के लिए दूसरी चुनाव रिहर्सल आज हुई सम्पन्न

नूरपुरः हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव-2022 में उपमंडल से चुनावी डयूटी के लिए तैनात सेक्टर ऑफिसर, नोडल ऑफिसर सहित पीठासीन तथा मतदान अधिकारियों के लिए आज शनिवार को स्थानीय राजकीय आईटीआई परिसर में दूसरी चुनावी रिहर्सल आयोजित की गई।

इस दौरान कंपनी के इंजीनियरों द्वारा ईवीएम व वीवीपैट के बारे में बारीकी से टिप्स दिए गए। इस पूर्वाभ्यास में एक हज़ार से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक भुवनेश प्रताप सिंह ने इस ट्रेनिंग सेशन को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया।

यह भी पढ़ें : सभी मतदाताओं के लिए प्रेरणास्रोत थे श्याम सरन नेगीः मनीष गर्ग

उन्होंने कहा कि चुनाव डयूटी के लिये नियुक्त सभी अधिकारी व कर्मचारी भारत चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार कार्य करने के लिए बाध्य हैं। इसलिए अपने कार्य के प्रति पूरी सावधानी तथा सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है। उन्होंने चुनाव डयूटी में तैनात सभी अधिकारियों से कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जारी हिदायतों की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव सम्पन्न करवाना हमारा महत्वपूर्ण दायित्व है। निर्वाचन अधिकारी एसडीएम अनिल भारद्वाज 06-नूरपुर विधानसभा क्षेत्र ने पूर्वाभ्यास में शामिल अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अभ्यास करवाने का मुख्य उद्देश्य समस्त चुनाव प्रक्रियाओं से शत प्रतिशत निपुण बनाना है ताकि निर्वाचन के समय कोई दिक्कत न हो। निर्वाचन कानूनगो संजय शर्मा ने चुनाव सम्बन्धी विभिन्न पहलुओं पर आवश्यक जानकारी दी।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।