SDM ने किया पोलिंग पार्टीज को सामान वितरण

SDM distributed goods to polling parties
SDM ने किया पोलिंग पार्टीज को सामान वितरण

ज्वालामुखीः विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आज ज्वालामुखी विधानसभा के 102 बूथों पर पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया। आज राजकीय महाविद्यालय ज्वालामुखी में सभी पोलिंग पार्टी इकट्ठा हुई। जहां एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी मनोज ठाकुर ने सभी पोलिंग पार्टी व ऑफिसर को सामान वितरण किया और उन्हें पोलिंग स्टेशन जाने से पहले सभी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एसडीएम ज्वालामुखी एवं रिटर्निंग अधिकारी मनोज ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव-2022 में उपमंडल से चुनावी डयूटी के लिए तैनात सेक्टर ऑफिसर, नोडल ऑफिसर सहित पीठासीन अधिकारियों को स्थानीय राजकीय महाविद्यालय ज्वालामुखी में चुनावों के लिए सामान वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें: नॉक आउट की बाधा को पार नहीं कर पाई टीम इंडिया, सेमीफाइनल में खत्म हुआ सफर

500 अधिकारियों व कर्मचारियों ने इसमें भाग लिया। एसडीएम मनोज ठाकुर ने बताया 102 पोलिंग बूथों के लिए 102 पोलिंग पार्टी को 16 बसों में रवाना किया जा रहा है। इन सभी बसों में जीपीएस सिस्टम इनबिल्ट है और माइक्रो आब्जर्वर व पुलिस स्टाफ भी इन बसों में जायेगा। सेक्टर ऑफिसर व मजिस्ट्रेट ऑफिसर की गाड़ियों में भी जीपीएस सिस्टम इनबिल्ट रहेगा। कोई भी ईवीएम गाड़ी बिना जीपीएस के आगे नही बढ़ेगी।

एसडीएम मनोज ठाकुर ने बताया 102 बूथों में 6 बूथ संवेदनशील, 25 बूथ वनरेबल हैं। 51 बूथों पर वेब कास्टिंग होगी। 2 बूथ पिंक हैं। जहां महिला पोलिंग स्टाफ ही तैनात रहेंगी और 2 बूथ मॉडल पोलिंग बूथ बनाये गए हैं।

एसडीएम मनोज ठाकुर ने चुनाव डयूटी में तैनात सभी अधिकारियों से कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जारी हिदायतों की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव सम्पन्न करवाना हमारा महत्वपूर्ण दायित्व है।

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।