नॉक आउट की बाधा को पार नहीं कर पाई टीम इंडिया, सेमीफाइनल में खत्म हुआ सफर

Team India could not cross the knockout barrier, the journey ended in the semi-finals
नॉक आउट की बाधा को पार नहीं कर पाई टीम इंडिया, सेमीफाइनल में खत्म हुआ सफर

डेस्क: टीम इंडिया एक बार फिर से आइसीसी इवेंट में नॉक आउट की बाधा को पार नहीं कर पाई। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल मैंच में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 169 रन का लक्ष्य रखा था जिसे इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 33 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें: पहली बार क्यूआर कोड वाली वोटर स्लिप से होगी मतदाता की पहचान

इंग्लैंड की तरफ से एलेक्स हेल्स ने 86 और जोस बटलर ने 80 रन की नाबाद पारी खेली। इसके साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का सफर खत्म हो गया है। बतौर कप्तान रोहित शर्मा पहली बार टीम की अगुआई कर रहे थे लेकिन वह इस बाधा को पार नहीं कर पाई।

इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने कुल 6 मैच खेले जिसमें से उसे 4 मैच में जीत मिली और 2 में हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के अलावा साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हराया था।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।