जनता के कष्टों को दूर करने के लिए पठानिया को विधायक बनाना जरूरीः पायलट

It is necessary to make Pathania an MLA to remove the sufferings of the people: Pilot
विधानसभा शाहपुर क्षेत्र की जनता बदलाव के मूड़ में है।

शाहपुरः विधानसभा क्षेत्र शाहपुर में पूर्व मुख्यमंत्री स्टार प्रचारक सचिन पायलट ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ईमानदार, झुजारु, मेहनती कांग्रेस प्रत्याशी केवल सिंह पठानिया को जीताकर शिमला भेजे ओर अपने इलाके का विकास करवाएं।

सचिन पायलट ने कांग्रेस प्रत्याशी केवल सिंह पठानिया की पीठ थपथपाते हुए जनता से कहा कि आपको एक नेता नहीं बल्कि सेवक मिला है जो कि बिना विधायक बने अपने हल्के की जनता की इतनी चिंता करता है। आज जनता ने हजारों की भारी संख्या में हाजरी लगाकर दर्शा दिया है कि विधानसभा शाहपुर क्षेत्र की जनता बदलाव के मूड़ में है।

सचिन पायलट ने कहा कि आप अपना विधायक बदलकर फर्स्ट डविजन से पास करके शिमला भेजो। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही शाहपुर की तस्वीर बदल देंगे। जो कांग्रेस प्रत्याशी केवल सिंह पठानिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र के इलाके की जनता के लिए सोचा है उसको पूरा करने के लिए हम आपके साथ है।

यह भी पढ़ेंः 12 नवंबर के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

पठानिया अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता की पीड़ा को आज ही नहीं बल्कि शुरू से ही उठाते रहते थे लेकिन बिना विधायक के। परंतु इस बार केवल सिंह पठानिया को अपनी ताकत देकर शिमला भेजें और अपने इलाके के विकास को आगे बढ़ाए। जिससे आज जनता जिन कष्टों से गुजर रही है उनको दूर करने के लिए केवल सिंह पठानिया को विधायक बनाना जरूरी है।

पठानिया ने कहा कि विधानसभा शाहपुर क्षेत्र की जनता को आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। शाहपुर की जनता ने जिस इंसान को लगातार तीन बार जीताकर विधानसभा भेजा उसने जनता की अनदेखी करके आज शाहपुर हल्के की जनता को मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रखा है।

वहीं पठानिया ने कहा कि अब जनता इस बार किसी के झांसे में नहीं आने वाली, अब जनता अपने हक की लड़ाई लड़कर इस बार शाहपुर क्षेत्र में विधायक बदलकर मुझे अपना आशीर्वाद देकर शिमला भेजेगी और अपने हकों को हासिल जरूर करेगी। शाहपुर की जनता विधानसभा क्षेत्र शाहपुर को मॉडल विधानसभा क्षेत्र देखना चाहती है न कि जातपात को।

संवाददाताः ब्यूरो शाहपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।