शरण कॉलेज की छात्राओं ने मनाया स्वच्छता सप्ताह

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा
शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन घुरकड़ी (काँगड़ा) की डीएलएड प्रथम, द्वितीय और विभिन्न सरकारी स्कूलों में इंटर्नशिप के लिए गई हुई बीएड द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने 23 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता सप्ताह मनाया। जिसके तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के अलावा रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। कॉलेज, स्कूल और स्कूल के बाहरी स्थानों पर स्वच्छता अभियान को छेड़ा।

छात्राओं ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खोली, मटौर, वीरता, रजियाना, नंदेहड़, घुरकड़ी, इच्छी में जाकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता अपनाओ, रोग भगाओ की सलाह दी। डीएलएड प्रथम वर्ष की छात्राओं ने शरण कॉलेज के प्रांगण में महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छता हमारी पहचान विषय पर लघु नाटिका प्रस्तुत की। साथ ही छात्राओं द्वारा रैली भी निकाली गई।

यह भी पढ़ें:  जल्द पूरी होगी जायका चरण-दो के तहत बन रही सिंचाई योजनाएं- डॉ बलवीर सिंह ठाकुर

छात्राओं ने कविता पाठ, वाद विवाद, रैली तथा लघु नाटिका के माध्यम से स्वच्छता क्या है और इसे कैसे कायम रखा जा सकता है। इस जानकारी से सबको अवगत किया। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, स्टाफ, कॉलेज स्टॉफ और प्रशिक्षु छात्राएं उपस्थित रहीं। प्रिंसिपल डॉ सुमन शर्मा ने इस जागरूक अभियान में अपनी भागीदारी देते हुए छात्राओं के कार्य की काफी सराहना की।

ब्यूरो रिपोर्ट  कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें