चार महीनों के भीतर कुल 26 दिन बजेगी शहनाई

Shehnai will play a total of 26 days within four months.
चार महीनों के भीतर कुल 26 दिन बजेगी शहनाई

डेस्क: दिसंबर से शादियों का शुभ मुहूर्त शुरू होने वाला है। शुभ मुहूर्त मार्च 2023 तक चलेगा। इन चार महीनों के भीतर कुल 26 दिन शहनाई बजेगी। शुभ मुहूर्त में विवाह समेत सभी शुभ कार्य होंगे। राधा कृष्ण गंज मंदिर के पुजारी उमेश नौटियाल ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 30 सितंबर से लेकर 25 नवंबर तक शुक्रास्त है।

यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव के लिए शिमला से पोलिंग पार्टी हुई रवाना

इस वजह से शादियां पूरी तरह बंद थी, लेकिन अब शुभ मुहूर्त आने के बाद मंदिरों में शादियों की बुकिंग और बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है। राधा-कृष्ण गंज मंदिर के पुजारी उमेश नौटियाल ने बताया कि लोग मंदिरों में आकर विवाह की बुकिंग करवा रहे हैं। एक-एक पंडित के पास दिसंबर की चार से पांच बुकिंग आ गई है।

शुभ विवाह मुहूर्त 
दिसंबर 2022 विवाह मुहूर्त : 2, 4, 7, 8, 9, 14
जनवरी 2023 : 15, 25, 26, 27, 28, 30, 31
फरवरी 2023 : 1,6,7, 8, 9,10,15,16,17, 22, 23
मार्च 2023 : 8, 9

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।