अवैध निर्माण पर तोड़ी दुकानें, उजड़े आशियाने देख रोए कारोबारी और परिवार

Shops broken on illegal construction, businessmen and families wept after seeing ruined homes
विभागीय कार्यवाही के बाद उजड़े हुए स्यांज बाजार का दृश्य

गोहर : उपमंडल गोहर की ग्राम पंचायत स्यांज में विभाग द्वारा उच्च न्यायालय के आदेशों के मद्देनजर तोड़े गए 34 कारोबारी संस्थानों को देखकर कारोबारी आज बहुत मायूस दिखे और आंखों में आंसू लिए एक दूसरे को ढांढस बंधाते दिखे। बड़े दुख की बात है जहां पर कल 34 परिवार पल रहे थे आज उस उजड़े हुए स्थान को वह कारोबारी उनके परिवार बुजुर्ग महिलाएं वह बच्चे देख देख कर बुरी तरह रोते हुए नजर आए।

स्थानीय व्यापारियों का कहना है जिस तरह से विभाग ने यह कार्यवाही की है लोगों को कारोबार उजाड़ने से पहले सरकार को उनको कहीं दूसरी जगह कारोबार स्थापित करने के लिए जगह देनी चाहिए थी, ताकि हम लोग अपना व अपने परिवार का पालन पोषण कर पाते। विभागीय कार्यवाही से केवल 34 ही नहीं उजड़े उनके साथ जुड़े उनके परिवार उनके बच्चे उनकी माताएं बहनें भाई बुजुर्ग सभी उजड़ गए हैं। स्थानीय कारोबारियों ने विभागीय कार्यवाही की कड़ी निंदा की है। पीड़ित व्यापारियों को अपना भविष्य अंधकार में लग रहा है।

यह भी पढ़ें : बद्दी में मिला नवजात बच्ची का शव, ममता हुई शर्मसार

व्यापारी दुखी मन से बता रहे हैं इस महंगाई के जमाने में किस तरह से अपने परिवार का पालन पोषण करेंगे। विभागीय कार्यवाही के बाद हम लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं। वहीं पर तहसीलदार गोहर कृष्ण कुमार ने बताया विभाग में उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए कार्रवाई की है अभी कुछ और केस जिनकी सुनवाई चल रही है, निर्णय आते ही उन पर भी विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

संवाददाता : संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।