एसजेवीएन ने 2040 तक रखा 50 हजार मेगावाट का लक्ष्यः नन्द लाल शर्मा

SJVN has set a target of 50 thousand MW by 2040: Nand Lal Sharma
एसजेवीएन ने 2040 तक रखा 50 हजार मेगावाट का लक्ष्यः नन्द लाल शर्मा

शिमलाः देश की मिनी रत्न कंपनी सतलुज जल विद्युत निगम के सीएमडी नंदलाल शर्मा ने दावा किया है, कि एसजेवीएन देश-विदेश में आने वाले सालों के भीतर 75 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश करेगा। इस निवेश से जहां हिमाचल को आर्थिक रूप से लाभ मिलेगा वहीं सैकड़ों लोगों को रोजगार भी मिलेगा। एसजेवीएन के प्रबंध निदेशक नन्द लाल ने बताया कि यह कम्पनी का 35 वां वर्ष हैं। कंपनी इसे कोरल जुबली के रूप में मना रही हैं इस उपलक्ष्य में कंपनी अनेक कार्यक्रम करेगी। उन्होंने बताया SJVN ने 2040 तक 50 हजार मेगावाट का लक्ष्य रखा हैं जिसे 3 स्टेज में पूरा किया जाएगा।

जिसमें 2023-24 तक 5 हजार, 2030 तक 25 हजार मेगावाट जबकि 2040 तक 50 हजार मेगावाट का लक्ष्य रखा हैं, इस दिशा में काम किया जाएगा, प्रदेश में हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट पर काम चला है जो 24-25 तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि 35 हजार करोड़ के प्रोजेक्टस का कार्य प्रगति पर है। एसजेवीएन रोजगार के नए मार्ग सृजित कर रहा है। 2021-22 एसजेवीएन का कुल कारपोरेट सामाजिक उतरदायित्व व्यय 51.66 करोड़ रूपये हैं।

शिमला ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।