आसमानी बिजली का वज्राघात, टला बड़ा हादसा

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

बुधवार को सुंदरनगर उपमंडल के डैहर कस्बे के मुख्य बाजार में ग्रामीण बैंक के समीप हल्की वर्षा के दौरान मौसम खराब होने पर एकाएक आसमानी बिजली का वज्राघात हुआ। डैहर के मुख्य चैक के साथ लगते बिजली व पीपल के पेड़ पर गिरने से चारों और अफरा तफरी का मौहाल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डैहर बाजार के मुख्य चैक पर बुधवार दोपहर बाद हल्की वर्षा शुरू हुई, जिसके बाद बाजार के दुकानदार,वाहन चालक व ग्राहक बैंकों व आसपास की दुकानों में खड़े हुए थे कि एकाएक आसमान से जोरदार गर्जन के साथ आसमानी बिजली चैक में स्थित बिजली की खंबे और पीपल के पेड़ पर आ गिरी।

जानकारी देते हुए स्थानीय ग्रामीण कैप्टन रोशनलाल ने कहा कि धमाके की आवाज सुनकर लोग बैंकों,दुकानों से बाहर निकल आए जिससे बाजार में चारों ओर अफरा तफरी का मौहाल बन गया। उन्होंने कहा कि बिजली गिरने से पीपल के पेड़ व बिजली के खंभे को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। रोशनलाल ने कहा कि बाजार में अगर भीड़ होती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।