SP बद्दी ने सभी थानों, चौकियों और ट्रैफिक में लगे वाहनों का किया निरीक्षण 

SP Baddi inspected all police stations, outposts and vehicles engaged in traffic
बद्दी: जिला पुलिस अधीक्षक बद्दी ने कार्यालय में BBN क्षेत्र के सभी थानों व चौकियों और ट्रैफिक में  इस्तेमाल होने वाले वाहनों का औचिक निरीक्षण किया और साथ में ही वाहनों में होने वाले बदलाव और खराबियों को जल्द से जल्द दूर करने के आदेश दिए और साथ ही चालकों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए।
वहीं, SP बद्दी ने गाड़ी को चलाकर देखा कि वाहन सही ढंग से रेस्पॉन्स कर रहे है कि नहीं, वहीं DSP बद्दी ने सभी वाहनों की लोग बुक जांची। लोग बुक को समय पर भरने की हिदायत दी़ जिसके बाद सभी वाहनों को जांच और परख कर संबंधित थानों और चौकियों को रवाना कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:  ज्वाली के मिनी सचिवालय का शौचालय दे रहा भयानक बीमारी को न्योता

वहीं, SP बद्दी ने जानकारी देते हुए बताया कि BBN एक औद्योगिक क्षेत्र है और उद्योगों के साथ-साथ ग्रामीणों को समय पर सुविधा देना पुलिस का काम है। जिस के लिए रफ्तार स्कॉट्स 24 घंटे उपलब्ध हो तो उनके इस्तेमाल में आने वाले वाहनों की जांच होनी चाहिए ताकि समय रहते पुलिस घटना स्थल पर पहुंच सके पीड़ित की मदत कर सके। BBN के सभी थानों के वाहनों को जांचा जो कि बढ़िया स्तिथि में पाए गए और जो भी खामियां पाई गई उन्हें तुरंत ठीक करने के आदेश दिए गए।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।