मजदूरों व कर्मचारियों की मांगों पर शिमला में राज्य स्तरीय अधिवेशन आयोजित

उज्जवल हिमाचल। शिमला

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व राष्ट्रीय फेडरेशनों के आह्वान पर मजदूरों व कर्मचारियों की मांगों पर आज शिमला में राज्य स्तरीय अधिवेशन आयोजित किया गया। इस अधिवेशन में मजदूरों के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने मजदूरों के हितों को लेकर संबोधित किया। अधिवेशन में आगामी 9 अगस्त को होने वाले राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनों को लेकर भी रणनीति बनाई गई।

सिटी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. कश्मीर सिंह ठाकुर ने बताया कि देश में मजदूर हितों और मांगों को लेकर आगामी 9 अगस्त को देशव्यापी प्रदर्शन किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र की मजदूर नीतियों के कारण मजदूरों के हितों से खिलवाड़ हो रहा है और विभिन्न सरकारी संस्थानों के निजीकरण से वहाँ कार्य करने वाले मजदूरों को घातक असर होता हैं ऐसे मे मजदूर हितों के विभिन्न पहलुओं पर आगामी 9 अगस्त को एश भरा में धरना- प्रदर्शन किए जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः बारिश और भूस्खलन से प्रभावितों का हाल जानने ग्यारहा ग्रां पहुंचे बड़सर विधायक

उन्होंने बताया कि केंद्र द्वारा बनाए गए मजदूरों के लिए नए कानूनों से मजदूरों के हितों से खिलवाड़ हुआ हैं। वहीं संस्थानों के निजीकरण व मनरेगा के बजट में कटौती हिमाचल में भी लाखो मजदूर प्रभावित हो रहे है। इसलिए नए लेबल कोड को निरस्त करने, स्वामीनाथन कमीशन की शर्तें लागू करने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने और न्यूनतम वेतन जैसे 18 सूत्रीय मांगपत्र के साथ देश भर में प्रदर्शन किया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।