अंब क़े पास ऑल्टो कार व फॉर्च्यूनर में जोरदार टक्कर, 3 गंभीर घायल

Strong collision between Alto car and Fortuner near Amb, 3 seriously injured

उज्जवल हिमाचल। ऊना

जिला ऊना के उपमंडल अंब अंबेडकर भवन अंब क़े पास ऑल्टो कार व फॉर्च्यूनर में जोरदार टक्कर हो गई। कार में सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। उनकी चोटों की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया।

घायलों की पहचान राजिंदर शर्मा पुत्र रत्न चंद व उम्र 40 साल, रतन चंद पुत्र राम चंद व उम्र 77 साल, ललिता देवी पत्नी रतन चंद व उम्र 70 साल निवासी गांव लाहड तहसील अंब जिला ऊना के रूप में हुई है। यह लोग अपनी गाड़ी अल्टो नंबर CH 03Z 0179 में सवार होकर चंडीगढ़ जा रहे थे। अंबेडकर भवन के पास पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रही फार्च्यून नंबर CH 01AF 0025 ने उन्हें गलत दिशा पर आकर टक्कर मार दी। फॉर्च्यूनर के चालक की पहचान कुमानन टी वी सेतुरमनन निवासी प्लाट नंबर 504 सरां गार्डन हैदराबाद के रूप में हुई है। यह लोग चंडीगढ़ से पालमपुर में एक शादी समारोह में जा रहे थे।

यह भी पढ़ेंः धर्मशाला स्टेडियम में 1 से 5 मार्च तक खेला जाएगा भारत VS आस्ट्रेलिया टेस्ट मैच

पुलिस ने फॉर्च्यूनर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ अंब आशीष पठानिया ने बताया कि दुर्घटना में 3 लोग घायल हुए थे।

संवाददाताः ब्यूरो ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।