तेज आंधी ने बरपाया कहर, कई स्थानों पर बिजली आपूति ठप्प

पूजा शांडिल्य। ऊना

जिला में रविवार सुबह आई तेज आंधी ने व्यापक स्तर पर नुकसान पहुंचाया है। वहीं जनजीवन को आंशिक रूप से प्रभावित किया है। आंधी के हुई झमाझम बारिश ने बढ़ते तापमान से भी काफी हद तक लोगों को राहत पहुंचाई है। जबकि जिला के कई हिस्सों में पेड़ों के गिरने से बिली बोर्ड की लाइनें और खंभे भी धाराशायी हो गए। जिसके कारण कई घंटे तक संबंधित क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बा जिला ऊना के विभिन्न हिस्सों में जहां तेज तूफान चलने से बिजली विभाग की सप्लाई बाधित रही। इसके अलावा पेड़ गिरने से कुछ स्थानों पर मकानों समेत अन्य निजी संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं बिजली बोर्ड को लाखों रुपये का नुकसान भी हुआ है। तेज आंधी के कारण स्वां नदी और आसपास क्षेत्रों में रेत गुबार काफी देर तक उड़ता रहा। जिससे लोग खासे परेशान रहे। हालांकि इस दौरान जिला भर में जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

फिलहाल प्रशासन भी नुकसान का आंकलन कर रहा है। जबकि आंधी के फौरन बाद बिजली बोर्ड के कर्मचारी अनेक क्षेत्रों में समय रहते बिजली बहाल करने में जुट गए। वहीं आंधी आने से पूर्व सुबह करीब सात बजे एकाएक आए घने और काले बादलों के कारण पूरी तरह अंधेरा छा गया। तेज तूफान से हरोली के गांव सलोह स्थित के भाई के मोड़ पर राज कुमार के मकान की छत पर पेड़ गिर। जिससे छत की रेलिंग टूट गई। वही सलोह हरोली मेन रोड बंद हो गया। जिससे गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई। राज कुमार ने बताया कि सुबह जब तेज आंधी आई तो उन्हें छत पर कुछ गिरने की आवाज आई। जब ऊपर जाकर देखा तो छत की रेलिंग पर पेड़ गिरा हुआ था। वहीं लोअर बढेडा में प्रेम सिंह ने पशुशाला के पास तूड़ी रखने को बनाए टिनपोश कमरे की छत भी उड़ गई।