छात्रों ने सीखे मौसमी फसलों को उगाने और बचाने के गुर

कृषि संबधित विभिन्न पहलुओं पर प्राप्त की जानकारी
उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

कृषि विज्ञान केंद्र हमीरपुर में राज्य के वुकेशनल पढ़ाई करवाने वाले स्कूलों के छात्रों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। चार दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में राज्य के चार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों के छात्रों ने प्रशिक्षण ग्रहण किया। इस प्रशिक्षण शिविर में जिला हमीरपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला महल के 42 छात्रों, कांगड़ा जिला के नगरोटा सूरियां के 47 छात्रों के लिए तीन दिन तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल डाडासीवा और पुनिया पुरोहिता के 42-42 छात्रों के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से छात्रों को कृषि से संबधित विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई। छात्रों को मौसमी फसलों के बारे में बताया गया तथा किस मौसम में किस फसल की पौध तैयार की जाती है के बारे में विस्तारपुर्वक जानकारी भी दी गई। कृषि विज्ञान केंद्र के डॉक्टरों ने शिविर के दौरान मौसमी फसलों को होने वाली बीमारियों के बारे में भी छात्रों को अवगत करवाया तथा इन बीमारियों से फसलों व फसलों से संबधित पौध को कैसे बचाया जा सकता है के बारे में भी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : सोलन में आज पूरा दिन रहा पानी का कट, जनता हुई बेहाल

इसके अतिरिक्त कृषि विज्ञान केंद्र के डॉक्टरों ने छात्रों को वर्तमान समय में उत्पादित फसलों व सब्जियों के बारे में प्रेक्टिकली ज्ञान दिया और खेतों में ले जाकर उनकी पहचान करवाई। राज्य के वुकेशनल विषय की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए कृषि विज्ञान केंद्र हमीरपुर में प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में छात्रों का कृषि से संबधित जानकारियां दी गई। मौसम के हिसाब से फसलों के उत्पादन व फसलों को होने वाली बीमारियों के बारे में बताया व सिखाया गया है। छात्रों को वुकेशनल विषय से संबधित प्रेक्टिकल भी करवाये गये हैं।

संवाददाता : विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।