डीएवी भडोली के विद्यार्थियों ने ऑनलाइन एक्टिविटी डे मनाया

एमसी शर्मा । नादौन

नादौन के साथ लगते डीएवी भडोली स्कूल के विद्यार्थियों ने शनिवार को ऑनलाइन एक्टिविटी डे मनाया। जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने बताया कि कक्षा तीसरी से नवमीं तक के विद्यार्थियों के लिए पोट पेंटिंग गतिविधि का आयोजन किया गया था। जिसमें बच्चों ने घर में रहकर पूरे उत्साह के साथ इस गतिविधि में बढ़ चढ़कर भाग लिया।

डीएवी कॉलेज बनीखेत में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें… 

राणा ने कहा कि बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को जागरूक रखने के लिए विद्यालय में इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाता है, ताकि बच्चे अपने हुनर को पहचान सकें। उन्होंने बताया कि बच्चों ने पोट पर विभिन्न प्रकार की आकृतियां बनाकर उन्हें विभिन्न रंगों से भर कर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर गतिविधि में वंश चौधरी, सानवी, अंकित, नान्या, चार्वी, अयान वालिया, स्पर्श रंधावा, रुद्रांश,शानवी, श्रेया, अंश भारद्वाज, आद्विक काउंडल, आरूष व शौर्य सहित अन्य प्रतिभागियों ने भाग लिया।