सुक्खू की सरकार दिख रही मजबूर और बेहालः अनुराग ठाकुर

Sukhu's government is looking helpless and helpless: Anurag Thakur
सुक्खू की सरकार दिख रही मजबूर और बेहालः अनुराग ठाकुर

उज्जवल हिमाचल। नादौन
प्रदेश भाजपा सरकार व केंद्र की डबल इंजन सरकार को लेकर जो लोग बात करते थे कि आज उनकी वर्तमान सरकार का इंजन तो दो माह में ही हांफ गया है। बड़े-बड़े वायदे करके जो कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है। वह ना तो अभी तक महिलाओं को 1500 रुपए दे पाई है और ना ही 300 यूनिट बिजली फ्री दे पाई है।

अभी तक तो सरकार ओपीएस की नोटिफिकेशन तक ही नहीं कर पाई है। यह बात केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने नादौन में प्रेस वार्ता के दौरान कही है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार इस समय इतनी मजबूर और बेहाल दिख रही है कि रोजाना 30 करोड़ का कर्ज ले रही है‌। इतना ही नहीं जहां एक और केंद्र सरकार और भाजपा शासित सरकारें करों में कटौती कर रही हैं। वहीं प्रदेश सरकार करों में बढ़ोतरी कर रही है।

यह भी पढ़ेंः सराज के संगलवाड़ा में भीषण अग्निकांड, देखते ही देखते पलभर में राख हुईं 6 गौशालाएं

ठाकुर ने कहा कि केंद्र व भाजपा शासित सरकारें डीजल पेट्रोल के दामों में कमी की ओर बढ़ रही है। वहीं प्रदेश सरकार तेल महंगा करने की ओर बढ़ रही है। उन्होंने पूछा कि एक लाख रोजगार कहां है। ठाकुर ने कहा कि सोलन और बिलासपुर में ट्रक ऑपरेटर सड़कों पर हैं, प्रदेश सरकार उनकी समस्याओं का समाधान नहीं कर पाई है।

ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने एक वित्त वर्ष में 1904 करोड़ रुपए रेलवे के लिए प्रदेश को उपलब्ध करवाए हैं जबकि कांग्रेस सरकारों के समय विस्तार के लिए एक पैसा तक नहीं दिया गया। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि विपक्षी सांठगांठ के साथ कुछ विदेशी देश के लोकतंत्र और मोदी सरकार को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।

परंतु उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे क्योंकि ऐसे लोग धीरे-धीरे बेनकाब हो रहे हैं। नादौन में केंद्रीय विद्यालय के नए भवन में कक्षाएं बिठाने व +1 वह +2 कक्षाओं के लिए अनुराग ने कहा कि इस संबंध में उपायुक्त हमीरपुर से रिपोर्ट भेजने को कहा है। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष बलदेव शर्मा व पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री भी उपस्थित रहे।

संवाददाताः ब्यूरो नादौन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।